/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/untitled-design_20251008_074400_0000-2025-10-08-08-22-38.jpg)
मृतक का फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
डासना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहने वाले 34 वर्षीय आसिफ की मंगलवार रात निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात इतनी दिल दहला देने वाली थी कि इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, आसिफ निर्माणाधीन मकानों के लेंटर का जाल बांधने का काम करता था और रोज की तरह मंगलवार शाम करीब 8 बजे अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था।
5 लोग हत्या में शामिल
जब वह मयूर विहार स्थित सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उसे रोक लिया। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश या कहासुनी को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। कुछ ही पल में विवाद इतना बढ़ गया कि दो हमलावरों ने आसिफ को पकड़ लिया, जबकि तीसरे ने उसके मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली दाग दी। गोली आसिफ के सिर के आर-पार निकल गई, जिससे वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर पड़ा।
चेहरे और सिर पर मारी गोलियां
लेकिन हमलावर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आसिफ को गिरा देखकर उस पर दो और गोलियां चला दीं। एक गोली उसकी कनपटी में और दूसरी मुंह के पास जा धंसी। लगातार तीन गोलियों की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तीनों हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आसिफ के परिजनों ने बताया कि उसका किसी से कोई गहरा विवाद नहीं था, लेकिन पुलिस रंजिश के कोण से भी जांच कर रही है।
दूसरी पत्नी की भूमिका
एसपी देहात ने बताया कि हत्या के पीछे आपसी विवाद या पुरानी दुश्मनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक के आसपास अंधेरा रहता है और पुलिस गश्त न के बराबर होती है। इस वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि परिजन अपने मेहनतकश बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।