/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/untitled-design_20250726_160910_0000-2025-07-26-16-11-29.jpg)
थाना मसूरी क्षेत्र का मामला
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग व्यापारी ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 61 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यापार में भारी कर्ज के चलते उसने यह कठोर कदम उठाया।
जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या के पीछे की वजहें स्पष्ट रूप से लिखी हैं। सुसाइड नोट में मृतक ने कुछ व्यक्तियों के नाम लिखे हैं जिनसे वह कर्ज के बोझ में दबा हुआ था। मृतक के पुत्र अतुल राघव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मसूरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लालचंद कनोजिया समेत राशिद, कल्लू, अतुल, शानू नामक चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मानसिक तनाव और हताशा
एसीपी लिपि नागायच ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए मृतक के बैंक रिकॉर्ड, व्यापार से जुड़े दस्तावेज और संदेहास्पद लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना न केवल प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है, बल्कि समाज में व्यापारी वर्ग की आर्थिक परेशानियों और मानसिक तनाव को भी उजागर करती है। मामले में पुलिस की कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग मृतक के परिजनों ने की है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)