/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/u71I4Xecvoe2XFeB9zHn.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
थाना साहिबाबाद में लाजपत नगर में अपने परिजनों के साथ रही एक तलाकशुदा महिला के घर पूर्व पति जबरन पहुंच गया और हंगामा कर मारपीट कर डाली। उधर इसी थाना क्षेत्र में एक कंपनी में महिला कर्मी से छेड़छाड़ की गई तो थाना टीला मोड़ में एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में विदूषी पुत्री अविनेन्द्र कुमार निवासी ए 104 लाजपत नगर साहिबाबाद ने कहा कि मेरी शादी नितिन शर्मा पुत्र महेद दत्त शर्मा निवासी 220 E राम नगर गाजियाबाद के साथ सन 2003 में हुई था। मेरा पति मुझे बहुत तंग व परेशान करता था, जिसके कारण सन सितंबर 2024 में कोर्ट से दोनों का तलाक हो गया। जब से हम दोनों अपने अपने घर अलग रहते हैं। तलाक होने के बाद भी नितिन शर्मा मेरे घर आता रहता है और मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। मैं उससे बहुत परेशान हूँ। 8 अप्रैल को समय करीब 8 बजे रात्रि में नितिन मेरे घर फिर आया और मेरे साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। मुझे डर है कि कहीं नितिन मेरी हत्या न कर दे। मै अपनी बूढी माता व बेटी के साथ अकेली रहती हूँ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: डिजाइन हाउस कंपनी में महिला कर्मी को छेड़ा
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में रविन्द्र कुमार निवासी रामनगर अर्थला मोहन नगर की पत्नी ने कहा कि मैं डिजाईन हाउस कम्पनी में साफ सफाई का कार्य करती हूं। मेरे साथ उसी कम्पनी में काम करने वाले मोईन पुत्र आस मोहमद निवासी आसालतपुर फरुखनगर थाना टीलामोड़ ने 10 मार्च को समय करीब 12 बजे मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैने डर के मारे इस के बारे में किसी को नहीं बताया और आज मैने अपने पति को इस बारे में बताया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Case 3: टीला मोड़ में युवक पर धारदार हथियारों से हमला
थाना टीला मोड में दी तहरीर में दीपक @ भोला पुत्र स्व लख्मीचंद निवासी कुटी, भोपुरा थाना टीलामोड ने कहा कि 7 अप्रैल को करीब रात 8.30 बजे जब स्कूटी से अपने घर जा रहा था तो कुटी के पास कुलदीप और भुरा व अन्य 7-8 लड़कों ने मुझे जबरन रोक लिया और जान से मारने की नीयत से मुझ पर धारधार हथियार से हमला कर दिया और मैं घायल होकर धरती पर गिर गया। मैं इनसे लगातार पूछ रहा कि मुझे क्यों मार रहे हो तो यह लडके बोले की तू ज्यादा हीरो बनता है, आज तुझे सडक पर पीटेंगे तो हमारा दबदबा बनेगा। यह बोलकर मुझे लगातार मारते रहे आस पास काफी भीड इकट्ठा हो गई लोगों ने किसी तरह मुझे बचाया मै लहुलुहान हो चुका था भीड इकट्ठा होते देख यह उपरोक्त लोग वहां से भाग गए गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।