Advertisment

Crime : मुस्लिम पनीर व्यापारी से वसूली बड़ी महंगी, तीन पुलिसकर्मी क्लीन बोल्ड

नंदग्राम क्षेत्र में अलीगढ़ के एक पनीर व्यापारी से 15,000 रुपये वसूलने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्तालय के डीसीपी नगर धवल जायसवाल के निर्देश पर की गई है। इसकारवायी की पुलिस विभाग में काफी चर्चा है

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250812_150523_0000

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

नंदग्राम क्षेत्र में अलीगढ़ के एक पनीर व्यापारी से 15,000 रुपये वसूलने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्तालय के डीसीपी नगर धवल जायसवाल के निर्देश पर की गई है। इसकारवायी की पुलिस विभाग में काफी चर्चा है।

अलीगढ़ का है व्यापारी 

मामला 3 अगस्त का है, जब अलीगढ़ के पनीर व्यापारी तालिब खान अपने ग्राहक को सप्लाई देने गाजियाबाद आए थे। इस दौरान पनीर विक्रेता से उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। व्यापारी का आरोप है कि पनीर विक्रेता ने उनके पिता को गाली दी और मोबाइल छीन लिया। इसकी शिकायत उन्होंने डायल 112 पर की। शिकायत मिलने पर पीवीआर पर तैनात तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि उन्होंने व्यापारी की मदद करने के बजाय उन्हें इधर-उधर घुमाया और बाद में झूठी शिकायत देने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसी दौरान 15,000 रुपये लेकर मामला दबा दिया गया।

पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार 

व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की। जांच में हेड कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल अशोक और चालक शुभम के खिलाफ आरोप सही पाए गए। इसके बाद तीनों को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आयुक्तालय ने साफ कहा है कि विभाग में भ्रष्टाचार या वसूली जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।

Advertisment
Advertisment