/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/untitled-design_20250708_105645_0000-2025-07-08-10-58-03.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात की गई, जब पीड़िता की ओर से बयान देने के लिए बुलाने के बावजूद आरोपी द्वारा सहयोग नहीं किया गया।
मुश्किल मे क्रिकेटर
दरअसल, इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने क्रिकेटर पर पांच वर्षों तक संबंध में रखकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब उसने शादी की बात की, तो क्रिकेटर ने उससे किनारा कर लिया और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। परेशान होकर महिला ने 21 जून को यह शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद क्रिकेटर को 28 जून को नोटिस भेजा, जिसमें तीन दिनों के भीतर थाने में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आरोपी यश दयाल की ओर से न तो कोई जवाब मिला, न ही वह थाने में हाज़िर हुआ। इस पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर सोमवार को आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
कानूनी कार्यवाही शुरू
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस अब कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए समुचित साक्ष्यों के आधार पर कदम उठाए जाएंगे। महिला की ओर से कहा गया है कि वह अब न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रही है और चाहती है कि आरोपी को सज़ा मिले ताकि दूसरों के लिए भी यह एक सख्त संदेश बने। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)