Advertisment

Crime: 6 करोड़ की धोखाधड़ी में FIR, विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी

गाजियाबाद में ठगी और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जहां एक महिला कारोबारी से 6 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, वहीं विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना भी दर्ज हुई है।

author-image
Rahul Sharma
fraud job
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

ट्रांस हिंडन जोन में दो मामले सामने आए हैं। इनमें एक महिला कारोबारी के साथ 6 करोड़ की ठगी की गई है, तो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स से साढ़े छह लाख की ठगी हुई है।

पहली वारदात

कोर्ट के आदेश पर लिंक रोड थाने में दर्ज हुई एफआईआर साइट फोर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गौरी फेब्रिक्स नामक फैक्ट्री की निदेशक सीमा अग्रवाल ने दर्ज कराई है। आरोप है कि दिल्ली की ग्रीन पावर केबल्स फैक्ट्री के निदेशक राजेश गुप्ता और उनकी पत्नी अनु गुप्ता ने उनके साथ छह करोड़ की ठगी की है।

Advertisment

दूसरी वारदात

इंदिरापुरम में वैशाली ग्रीन स्ट्रीट में रहने वाले अनिल कुमार ने एक निजी कंपनी से रिटायर्ड हैं। 55 साल के अनिल को पेरिस की एक कंपनी में ज्वॉब दिलाने के नाम पर 6.55 लाख की ठगी हुई है। आरोप है कि झांसे में लेने के लिए पेरिस की कैपजेमिनी कंपनी में महाप्रबंधक की पोस्ट पर ज्वॉइन कराने के नाम पर उनके साथ ये वारदात की गई।

पुलिस बोली-जांच कर रहे

Advertisment

इस मामले में साहिबाबाद और इंदिरापुरम के एसीपी कहते हैं कि प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment