/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/screenshot_2025_1110_160352-2025-11-10-16-59-26.jpg)
आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वेवसिटी थाना क्षेत्र के पूठी गांव में ग्राम प्रधान के पुत्र पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा और बुलेट बाइक भी बरामद की है।
रंजिशन हमला
एसीपी वेवसिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि 7 नवंबर 2025 को वादी अनुज यादव पुत्र वीरेंद्र यादव ने शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विशेष टीमों का गठन किया।पुलिस टीम ने 8 नवंबर को मुखबिर की सूचना और मैनुअल इनपुट के आधार पर सौरभ पुत्र सोहनवीर सिंह, विपिन पुत्र रोहताश, आकाश चौधरी पुत्र हरेन्द्र और शिवम पुत्र धर्मेंद्र को डासना से काजीपुरा जाने वाले मार्ग पर ट्रांसफॉर्मर के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार बरामद किए गए।
आरोपी की तलाश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक सौरभ की थी, जिसे घटना के दौरान शिवम चला रहा था, जबकि आकाश उसके पीछे बैठा था। वहीं, विपिन और सौरभ कार में बैठे थे और फायरिंग में प्रयुक्त हथियार नरेंद्र नामक व्यक्ति के थे, जो घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस अब फरार आरोपी नरेंद्र की तलाश में जुटी है।एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us