Advertisment

Crime: पहले लूटा, फिर कहा-पुलिस में जाओ, रिपोर्ट कराओ

गाजियाबाद में लुटेरे इस कदर बेखौफ हैं कि लूटपाट करने के बाद पीड़ित को सलाह भी दे जाते हैं कि जाओ पुलिस के पास और कराओ, हमारे खिलाफ एफआईआर। ऐसा वाक्या हुआ है वैशाली निवासी एक शख्स के साथ

author-image
Rahul Sharma
एडिट
ghaziabad LOOTERE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली निवासी एक व्यापारी से भरी दोपहर बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग गया। लुटेरे ने लूट के बाद व्यापारी को पुलिस में जाने की सलाह तक दे डाली। ये तब हुआ जब पीड़ित ने अपने नंबर पर फोन किया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

ये हुई वारदात

राजा अग्रवाल पेशे से व्यापारी हैं और वैशाली में रहते हैं। राजा ने पुलिस में शिकायत की कि वह ज्ञानखंड दो में निजी काम से गए थे। दोपहर करीब दो बजे एक बाइक सवार उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल की, मगर लुटेरे का कोई सुराग नहीं मिला। हालाकि व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

लुटेरे की सलाह, कराओ FIR

बुधवार को व्यापारी एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव से भी मामले की शिकायत की। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने मौके से ही तुरंत दूसरे फोन से अपने नंबर पर फोन किया। कॉल आरोपी बाइक सवार ने रिसीव कर ली। इस दौरान बातचीत में व्यापारी ने लुटेरे युवक से कहा कि 20 हजार रुपये लेकर फोन उन्हें वापस कर दे। इस पर युवक ने यह कहते हुए कॉल काट दी कि ऐसा नहीं हो सकता। तुम पास के थाने जाओ और मुकदमा दर्ज कराओ। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

जल्द होगी गिरफ्तारी-पुलिस

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लोकेशन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है। मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मोबाइल की अंतिम लोकेशन ट्रेस की तो आखिरी लोकेशन भोवापुर में मिली। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment