/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/untitled-design_20250919_095240_0000-2025-09-19-09-54-05.jpg)
काल्पनिक फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर गाजियाबाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ तथा पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल के निर्देशन में इस अभियान के क्रम में थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने चार शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इन सभी अपराधियों पर कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों में कुल 09 मुकदमे दर्ज हैं।
शातिर महिला अपराधी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपराधियों में पहला नाम नीरज कौशिक पुत्र प्रेम प्रकाश कौशिक का है, जो गोविन्दपुरम थाना कविनगर क्षेत्र का निवासी है। नीरज कौशिक की उम्र 45 वर्ष है और उस पर अब तक कुल 05 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दूसरा आरोपी राजेन्द्र शर्मा पुत्र मांगेराम शर्मा, हरियाणा के सोनीपत जिले के ग्राम खेड़ी तगा का रहने वाला है। 52 वर्षीय इस अपराधी के खिलाफ 02 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।इसी क्रम में तीसरा नाम नन्दनी कौशिक पत्नी नीरज कौशिक का है, जो गोविन्दपुरम थाना कविनगर क्षेत्र की निवासी है। 42 वर्षीया नन्दनी कौशिक के खिलाफ 01 अभियोग पंजीकृत है। चौथा नाम गार्गी पत्नी पंकज कौशिक का है, जो भी गोविन्दपुरम थाना कविनगर क्षेत्र से ही है। 39 वर्ष की गार्गी के विरुद्ध भी 01 मुकदमा दर्ज है।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों से आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। इनके विरुद्ध पूर्व में कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी है, ताकि इनके नेटवर्क को तोड़ा जा सके और भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति न हो।गाजियाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने और उनकी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने में प्रभावी साबित होगी और आम नागरिकों को सुरक्षा का संदेश देगी।