Advertisment

Crime ghaziabad: महिला से दबंगों ने की छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने का आरोप

गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद के निकट एक महिला ने पति की गैरमौजूदगी में छेड़छाड़ करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

author-image
Neeraj Gupta
gzb CHEDCHAD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए(गाजियाबाद), वाईबीएन संवाददाता।

 गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद के निकट एक महिला ने पति की गैरमौजूदगी में छेड़छाड़ करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पैसों का था विवाद

बड़ी मस्जिद पसौन्डा निवासी यासीन की पत्नी ने 9 मार्च को पुलिस चौकी इन्चार्ज सिकन्द्रपुर थाना टीला मोड गाजियाबाद को दी तहरीर में कहा कि 3 मार्च को समय लगभग 8.00 बजे रात में अपने घर पर अकेली थी। तभी इमरान और जावेद मेरे घर पर आये और कहा कि तेरे पति यासीन के मकान के बयाना के पैसे दिये हैं। 

Advertisment

छेड़छाड़ के बाद सड़क पर मारपीट का आरोप

इसके बाद दोनों ने और मुझसे छेडछाड की, जब विरोध किया तो जान मारने की धमकी भी दी। ऐसा आरोपी अक्सर करते हैं। घटना की रात भी आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करते रहे, जब विरोध किया तो मेरे कपडे भी फाड दिये। सड़क पर लाकर भी मारपीट की गई। पुलिस को मैने 112 नं0 पर काल की,  तब जाकर पडोस वालों ने मुझे छुडाया। 

पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी

Advertisment

घटना की रिपोर्ट सुसंगत धाराओं में पुलिस ने दर्ज कर ली है। साथ ही नामजदों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

Advertisment
Advertisment