Advertisment

Crime : दोस्त की बहन से थे संबंध इसीलिए कर दी दोस्त ने दोस्त की हत्या

लोनी क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नामजद आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक अंकुर के उसके दोस्त सेंकी की बहन से प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250620_182434_0000

हत्या का खुलासा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

लोनी क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नामजद आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक अंकुर के उसके दोस्त सेंकी की बहन से प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर सेंकी बेहद नाराज था। इसी रंजिश के चलते सेंकी ने अपने दोस्तों सौरभ और सोनू के साथ मिलकर अंकुर की हत्या की साजिश रची।

अपहरण के बाद हत्या

पुलिस के अनुसार, 7 जून 2025 को तीनों आरोपियों ने मिलकर अंकुर का अपहरण किया और उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद शव को कार में रखकर हिंडन नदी पुल से नीचे फेंक दिया गया। इस वारदात को छिपाने के लिए अंकुर की स्कूटी को भी जला दिया गया ताकि सबूत मिटाए जा सकें।पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ घटना के बाद दिल्ली भागने की फिराक में था और इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था। लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे बंथला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। सौरभ की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार और जली हुई स्कूटी बरामद कर ली है।

19 जून को मिली थी लाश 

इस पूरे मामले की शुरुआत 13 जून को हुई थी, जब मृतक के भाई गोपाल ने अंकुर के अपहरण की शिकायत थाना लोनी में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। 19 जून को हिंडन नदी के पास से अंकुर का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सेंकी उर्फ शिवम घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए।लोनी थाना पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी सोनू की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस घटना ने न सिर्फ एक प्रेम कहानी को खौफनाक अंजाम तक पहुंचाया, बल्कि दोस्ती और भरोसे को भी कलंकित कर दिया। पुलिस इस केस को जल्द ही पूरी तरह सुलझाने का दावा कर रही है।

Advertisment
Advertisment