/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/untitled-design_20250820_170656_0000-2025-08-20-17-08-29.jpg)
पुलिस मुठभेड़
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ट्रांस हिंडन जोन में मोबाइल स्नैचिंग और लूट जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
नाग द्वार पर मुठभेड़
एसीपी साहिबाबाद स्वेता कुमारी यादव ने जानकारी दी कि कप्तान निमिष पाटिल के आदेश पर टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। सिटी फॉरेस्ट से नागद्वार चौराहे की ओर आने वाले मार्ग पर पुलिस ने जब संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो वे रुकने के बजाय भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
अमन का दुश्मन था अमन
गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमन पुत्र ओमवीर निवासी नंदग्राम, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में अमन ने खुलासा किया कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई थी। इसी बाइक पर वह और उसका साथी शिवम निवासी दिल्ली मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।अमन ने कबूल किया कि पिछले कुछ समय में उन्होंने कई राहगीरों से मोबाइल फोन छीने और उन्हें आगे बेच दिया। उसका साथी शिवम अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में स्नैचिंग की कई घटनाओं का खुलासा होगा।
अपराधियों पर अंकुश
एसीपी स्वेता कुमारी यादव ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग कानून को चुनौती देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है और उसके ठीक होते ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अब फरार बदमाश शिवम की गिरफ्तारी और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।यह मुठभेड़ पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों में राहत की भावना आई है और अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।