/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/untitled-design_20250808_164842_0000-2025-08-08-16-50-13.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
थाना मुरादनगर क्षेत्र की एक एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
आरोपी फरार
एसीपी मसूरी लिपी नगायच के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नगर का ही सुशील प्रजापति उसे बहाने से कार में बैठाकर मेट्रो होम्स सोसायटी ले गया, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी और घर के पास छोड़कर फरार हो गया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।
गलत के साथ नहीं है संगठन
इस मामले पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने कहा कि "जो भी गलत करेगा वह भुगतेगा, चाहे वह मेरा भाई ही क्यों न हो, मैं उसका साथ नहीं दूंगा।"घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर बहस छिड़ गई है। लोग आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं और संगठन की छवि पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
निष्पक्ष जांच शुरू
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है बल्कि सामाजिक और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है। यदि आरोप साबित होते हैं तो यह संगठन की साख के लिए भी एक बड़ा झटका होगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us