Advertisment

Crime : अब नहीं चुराऊंगा स्कूटी, मुठभेड़ में घायल बदमाश गिड़गिड़ाया

अंकुर विहार थाना पुलिस ने एक स्कूटी सवार वाहन चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251201-WA0142

एनकाउंटर में बदमाश घायल

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

अंकुर विहार थाना पुलिस ने एक स्कूटी सवार वाहन चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम अमीर उर्फ कालिया बताया जा रहा है, जो लंबे समय से वाहन चोरी और लूट की वारदातों में शामिल था।

शातिर चोर हैं अमीर 

पुलिस के अनुसार अमीर के खिलाफ चोरी और लूट के कुल 13 मामले दर्ज हैं। वह अपने गिरोह के साथ गाड़ियां चोरी कर उन्हें दिल्ली-एनसीआर में बेचता था और कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। मंगलवार देर रात पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज किया हुआ था। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपी ने स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी की स्कूटी, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में चोरी के कई और मामलों के खुलासे की संभावना है।

वाहन चोरी के खिलाफ अभियान 

अंकुर विहार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से गाड़ियों की चोरी की घटनाएँ बढ़ी थीं, जिससे लोगों में नाराजगी थी। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि अमीर लंबे समय से चकमा देता आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है और ठीक होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और वाहन चोरी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Advertisment
Advertisment