Advertisment

Crime: महिला का Iphone चुराया, ऐसें लिया पासवर्ड, अब Telegram पर पोस्ट वायरल करने धमकी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को अज्ञात व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

author-image
Neeraj Gupta
cyber fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को अज्ञात व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन महिला होने के चलते बार बार वहां नहीं जाने के कारण उसने इंदिरापुरम पुलिस से ही अपराधी को पकड़ने की गुहार लगाई है। अपराधी पीड़िता को टेलीग्राम के जरिए उसकी पोस्ट सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। 

डीसीपी ट्रांस हिंडन गाज़ियाबाद से नीतिखंड-1 इंदिरापुरम निवासी महिला ने की शिकायत में कहा कि लक्ष्मी नगर दिल्ली स्थित लक्ष्मी स्वीट, सीआर रोड पर लगभग 1:00 बजे अपरान्ह को खाने के सामान लेते समय किसी व्यक्ति ने मेरी जेब से मेरा फोन आई-Phone 13 चोरी कर लिया (जिसकी वीडियो रिकार्डिंग लक्ष्मीनगर पुलिस थाना में भी दी गई है) जिसकी सूचना मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से लक्ष्मीनगर पुलिस थाने में 25 दिसंबर को FIR NO-80144765 में माध्यम से दर्ज करवा दी गई थी परन्तु इस सम्बन्ध में कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। मैं कई बार थाने में गई लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। मैं एक महिला हूँ एवं मेरे लिए निरंतर लक्ष्मीनगर पुलिस थाने में जाना संभव नहीं। 

कॉल आने पर पास कोड मांगा

कुछ दिन पूर्व मुझे एक नकली फोन कॉल आई, जिसमें मुझे यह कहा गया कि आपका फोन मिल गया है एवं पुष्टि करने के लिए आपको इसका पास कोड बताना होगा। मैंने मोबाइल का पास कोड बता दिया। उसके पश्चात् उसने मेरे फ़ोन की फोटो गैलरी को खोल कर मेरी फोटो के साथ कुछ अप्रिय करने की इच्छा से मुझे व्हाट्सप्प के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश करी और मुझे अलग अलग फोन नंबर से परेशान करने लगा। 5 मार्च को इसकी सूचना इंदिरापुरम थाने में दी।

टेलीग्राम से फोटो सार्वजनिक की धमकी

मुझे इंदिरापुरम थाने के किसी अधिकारी ने यहाँ सलाह दी कि मैं उसको (धोखाधड़ी करने वाले को) व्हाट्सप्प पर व्यस्त रखूं और जानकारी लेने की कोशिश करू। मैंने निर्देशानुसार वैसे ही किया जिसमे यहाँ पाया गया कि वह अज्ञात व्यक्ति टेलीग्राम के माध्यम से इस आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा था और वह किसी ADULT VIXEN 2.0 ID जी की TELEGRAM MESSAGING APPLICATION पर निर्मित की गई है। उसके माध्यम से मैसेज कर रहा था और इन सबको मेरे द्वारा SCREEN RECORDING के माध्यम से रिकर्ड किया गया एवं जिसके क्रम में उस अज्ञात व्यक्ति ने पैसों की मांग की और पैसों को QR कोड में माध्यम से लेना चाहा। उसका नाम तन्मय सिगनोडिया व मोबाइल नंबर 74888XXXXX (PAYTM से लिंक दिखा रहा है। उसने कहा कि अपराधी को पकड़ा जा सकता है एवं आगे होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है एवं कई निर्दोष महिलाओं को बचाया जा सकता है जो ऐसे अपराधियों के जाल में फंस कर एवं समाज में बदनामी के डर से अपने जीवन को समाप्त कर लेती है। 

Advertisment
Advertisment