/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/20250811_151722_0000-2025-08-11-15-18-46.jpg)
पुलिस टीम की हिरासत में आरोपी
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े अन्तर्राज्यीय ठग गैंग का पर्दाफाश हुआ है। यह गैंग केमिकल के माध्यम से रुपये को तीन गुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठग रहा था। पुलिस ने इस गैंग के चार शातिर आरोपियों — हैप्पी सिंह, अनीस, साजिद और शौकीन — को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक महिंद्रा XUV-500 कार, 3,50,000 रुपये नगद, कांच प्लेट और ठगी में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद किया गया है।
ठगी का अनोखा तरीका
गैंग का तरीका बेहद चालाकी भरा था। ये लोग किसी व्यक्ति को फंसाने के लिए पहले उससे संपर्क करते और फिर भरोसा दिलाते कि उनके पास ऐसा विशेष केमिकल और तकनीक है जिससे सामान्य नोट को तीन गुना मूल्य का बना सकते हैं। आरोपियों के पास काले रंग से रंगे नोट, कांच की प्लेट, केमिकल और विशेष पाउडर रहता था, जिसका उपयोग वे डेमो दिखाने के लिए करते थे।पीड़ित को प्रभावित करने के लिए वे नकली डेमो में कुछ असली नोट रखते और बाकी नोटों को रंगकर ऐसा दिखाते जैसे केमिकल से वे सभी नोट असली बन गए हों। इस झांसे में आकर लोग लाखों रुपये ‘प्रोसेसिंग’ के नाम पर दे देते।
कैसे मिली सफलता
थाना साहिबाबाद पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इलाके में कुछ लोग रुपये दोगुना-तिगुना करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। तय योजना के तहत जाल बिछाया गया और नकली ग्राहक बनाकर गैंग से मुलाकात तय की गई।जैसे ही आरोपी ठगी की डील फाइनल करने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से ठगी में प्रयुक्त सामग्री, भारी नकदी और वाहन मिला, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि अन्य राज्यों — दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब — में भी सक्रिय थे। इन पर पहले से भी धोखाधड़ी और ठगी के कई मामले दर्ज हैं। ये लोग अक्सर बड़े शहरों और औद्योगिक इलाकों में ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जिनके पास नकदी तो होती है लेकिन वे जल्दी पैसा कमाने के लालच में फंस जाते हैं।
पुलिस की अपील
गाजियाबाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी लालच में न आएं, जिसमें कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का वादा किया जाए। पुलिस ने कहा कि इस तरह की योजनाएं अक्सर ठगी होती हैं और इनके शिकार बनने वाले लोग न केवल अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी परेशान हो जाते हैं।कमिश्नरेट पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
गंभीर खतरा
यह कार्रवाई न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे क्षेत्र में पुलिस की सजगता का उदाहरण है। ठगी करने वाले ऐसे गैंग समाज के लिए गंभीर खतरा हैं, क्योंकि ये लोगों की लालच और विश्वास का गलत फायदा उठाते हैं। पुलिस की समय पर की गई इस कार्रवाई से कई निर्दोष लोग आर्थिक नुकसान से बच गए।गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी निकाली जा सके।इस तरह, गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि संगठित अपराध और ठगी के मामलों में उनकी चौकसी और त्वरित कार्रवाई अपराधियों के लिए किसी भी तरह की राहत नहीं छोड़ती।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)