Advertisment

Crime: एप के फेर में 50 हजार गंवाए, कमेटी के नाम पर साढ़े नौ लाख हड़पे

जहां एक शख्स एप के फेर में पड़कर करीब 50 हजार की ठगी का शिकार बन गया। वहीं एक शख्स कमेटी संचालक के झांसे में आकर साढ़े नौ लाख की ठगी का शिकार हो गया।

author-image
Rahul Sharma
Cyber Fraud

Cyber Fraud

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

पुलिस ने दो लोगों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें से एक के साथ एप डाउलोडिंग के फेर में करीब 50 हजार की ठगी हुई है, तो दूसरे को कमेटी संचालक ने ठग लिया है। साढ़े नौ लाख रुपये हड़पने का आरोप है।

एप से ठगी

सिटी जोन की कोतवाली नगर के कैला भट्टा मरकज मस्जिद निवासी शमीम अहमद ने एक ऐप डाउनलोड किया। उसी ऐप के फेर में पड़कर उनके खाते से साइबर क्रिमिनल ने 45 हजार से ज्यादा उनके खाते से उड़ा दिए। मामले की जानकारी जब बैंक ने मैसेज के जरिये दी, तो उनके होश फाख्ता हो गए। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

कमेटी संचालक ने हड़पे साढ़े नौ लाख

नोएडा के सेक्टर चार स्थित गौड़ सिटी निवासी त्रिभुवन शर्मा ने खोड़ा के मास्टर पार्क निवासी अनिल कुमार के खिलाफ 9.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।त्रिभुवन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अनिल कुमार के पास उनकी पांच-पांच लाख रुपये की दो कमेटी चल रही थीं। मार्च 2022 में कमेटी का समय पूरा होने के बाद उन्हें 10 लाख रुपये मिलने थे लेकिन अनिल ने कुछ जरूरत बताकर 50 हजार रुपये काटकर 9.50 लाख रुपये देने की बात कही।तकादा करने के बाद आरोपी ने उन्हें दो चेक दिए लेकिन खुद ही बैंक में फोन करके चेक का भुगतान रुकवा दिया।

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई-एसीपी

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment