Advertisment

Crime : मेंटेनेंस इंचार्ज की दबंगता , युवक को मिली डीपी यादव के नाम से जान से मारने की धमकी

राज नगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति को सोसाइटी के मेंटेनेंस इंचार्ज की दबंगता का शिकार होना पड़ा। अभी युवक को जान के लाले पड़ गए हैं दरअसल युवक.................

author-image
Syed Ali Mehndi
राजनगर रेजिडेंसी

राजनगर रेजिडेंसी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

राज नगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति को समिति के मेंटेनेंस इंचार्ज की दबंगता का शिकार होना पड़ा। अभी युवक को जान के लाले पड़ गए हैं दरअसल युवक ने मेंटेनेंस इंचार्ज की शिकायत पुलिस की जिसमें मुकदमा दर्ज हो गया इसके बाद युवक की जान पर बना आई है।

मेंटेनेंस इंचार्ज से विवाद

इस संबंध में राजनगर एक्सटेंशन स्थित राजनगर रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 1308 टावर सी ब्लॉक में रहने वाले अंकुर त्यागी का कहना है कि वह अपने काम के सिलसिले में शहर से बाहर थे इस बीच पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी का शिक्षा किसी ने तोड़ दिया जब वापस आए तब उन्होंने इसकी शिकायत मेंटेनेंस इंचार्ज से की साथ ही उन्होंने मांग की कि सिक्योरिटी के परपस से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दी जाए। लेकिन इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज हर्ष जीत चौधरी ने सिर्फ उन्हें सीसीटीवी प्रोजेक्ट देने से इनकार कर दिया बल्कि अपने बाउंसरों के दम पर उन्हें जमकर धमकाया।

पीड़ित अंकुर त्यागी

 मुकदमा दर्ज 

बात यहीं खत्म नहीं हुई इस मामले में अंकुर त्यागी सीधे नंदग्राम थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर दी।इस संबंध में अंकुर त्यागी का कहना है कि अभी तक कई दिन भी जाने के बाद भी पुलिस ने संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि हर्ष जीत चौधरी की दबंग का लगातार बढ़ती जा रही है।

 पहलवान जी का आया फोन

उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी पहलवान जी का उनके पास फोन आया जो अपने आप को सरफाबाद गांव का दबंग बता रहे थे और कह रहे थे कि अगर मुकदमा वापस नहीं दिया तो तुझे जान से मार दिया जाएगा क्योंकि हम डीपी यादव के गांव के हैं और उनकी टीम के सदस्य हैं।

Advertisment

 जांच जारी 

वही संबंध में इंस्पेक्टर नंदराम का कहना है कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है मामले की जांच चल रही है और जल्दी इस पर वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं इस कड़ी में अब यह भी देखा जा रहा है कि समिति में बाउंसर की तैनाती की गई है जो की मामलों को समिति के अंदर ही दबा ने और पीड़ित को उल्टा धमकाने का काम करते हैं।

Advertisment
Advertisment