/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/20250915_162351_0000-2025-09-15-16-25-16.jpg)
अवैध शराब के साथ आरोपी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही गाजियाबाद पुलिस को ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार को एक कार से हरियाणा से लाई जा रही 43 पेटी अवैध शराब बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने बागपत निवासी एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे हुई कार्रवाई
ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर गाजियाबाद की ओर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक मारुति रिट्ज कार को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी मिलीं। गिनती करने पर 43 पेटियां पाई गईं।
आरोपी की पहचान
पुलिस ने मौके से आरोपी गौरव पुत्र सोनपाल, निवासी बागपत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह यह शराब हरियाणा से सस्ते दामों पर खरीदकर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बेचने की योजना बना रहा था। शराब को छोटे-छोटे ठिकानों पर सप्लाई किया जाना था।
पुलिस की सख्ती
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह के अवैध धंधों में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब न सिर्फ राजस्व की हानि पहुंचाती है बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा होता है। कई बार जहरीली शराब पीने से लोगों की जान तक चली जाती है।
दो लाख की कीमत
बरामद की गई शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी अगर सफल हो जाता तो यह शराब आस-पास के कई क्षेत्रों में खपाई जाती, जिससे अवैध शराब का नेटवर्क और मजबूत होता। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गौरव किन-किन लोगों को शराब सप्लाई करता था और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
अवैध शराब पर प्रशासन की चिंता
गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। शराब तस्कर हरियाणा और दिल्ली जैसे पड़ोसी राज्यों से शराब लाकर यहां ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद यह कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं हो पा रहा है। प्रशासन का कहना है कि लोगों को भी जागरूक होकर ऐसे अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए, ताकि समाज को इस खतरे से बचाया जा सके।ट्रॉनिका सिटी पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि गाजियाबाद पुलिस अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती से काम कर रही है। हालांकि, इस तरह के धंधों को जड़ से खत्म करने के लिए सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि आम जनता का सहयोग भी जरूरी है। तभी समाज को अवैध शराब से होने वाले नुकसान और हादसों से बचाया जा सकता है।