Advertisment

Crime: नशे में धुत युवकों ने मारी टक्कर, मौलाना की दर्दनाक मौत

थाना कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम अनाज मंडी के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कारी इकराम के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में धार्मिक शिक्षण कार्य से जुड़े थे।

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250725_003416_0000

सड़क हादसे में मौत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

थाना कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम अनाज मंडी के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कारी इकराम के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में धार्मिक शिक्षण कार्य से जुड़े थे।

नशे मे थे आरोपी 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार में और नशे की हालत में अनियंत्रित होकर सड़क पर आए और मौलाना इकराम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौलाना कुछ ही क्षणों में सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे के बाद बाइक पर सवार दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मौके पर ही पड़ा मिला। घायल युवक को पुलिस द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

तलाश मे जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Advertisment
Advertisment