/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1001563671-2025-10-17-12-10-50.jpg)
रूबी का हत्यारोपी विकास Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गैंगस्टर की पत्नी रूबी की हत्या के आरोपी विकास अहलावत को नंदग्राम पुलिस रिमांड पर लेगी। इस संबंध में एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त आलानकब बरामद किया जाएगा। साथ ही हत्या के पीछे के कारणों और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका का भी खुलासा किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयान और बरामदगी के आधार पर पूरी वारदात की कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
हत्या कर हो गया था फरार
मोदीनगर के गांव तिबड़ा निवासी रूबी राजनगर एक्सटेंशन के एक सोसाइटी फ्लैट में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी। उसका पति विकास अहलावत अपराध जगत से जुड़ा हुआ है और उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बीते सोमवार को विकास अपनी पत्नी रूबी के पास पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विकास ने तमंचे से गोली चलाकर रूबी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस को दे गया चकमा
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया, लेकिन विकास पुलिस की पकड़ से दूर रहा। गुरुवार को उसने अचानक मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस के लिए यह कदम हैरान करने वाला था, क्योंकि गाजियाबाद पुलिस अभी उसकी तलाश में ही जुटी हुई थी। कोर्ट में सरेंडर के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया, लेकिन अब नंदग्राम पुलिस विकास को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल करने वाली है, ताकि हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूत मिल सकें।
किसने की आरोपी की मदद
एसीपी उपासना पांडे ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी और यह भी जांच की जाएगी कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या यह अचानक हुए विवाद का परिणाम थी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि हत्या के बाद आरोपी को फरार होने में किसने मदद की। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड में घटना के कई अहम पहलुओं से पर्दा उठेगा।