Advertisment

Crime : पुलिस की बड़ी सफलता, 200 मोबाइल फोन बरामद, स्वामियों को लौटाए

शहर की पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए आम नागरिकों को राहत की सांस दी है। डीसीपी सिटी जोन धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत गाज़ियाबाद के विभिन्न थानों, सर्विलांस और स्वॉट टीम ने मिलकर अलग-अलग कंपनियों के

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251107-WA0224

200 मोबाइल बरामद

गाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

शहर की पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए आम नागरिकों को राहत की सांस दी है। डीसीपी सिटी जोन धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत गाज़ियाबाद के विभिन्न थानों, सर्विलांस और स्वॉट टीम ने मिलकर अलग-अलग कंपनियों के कुल 200 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए। 

50 लाख की बारामदगी 

बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि इन मोबाइलों की रिकवरी के लिए विशेष सर्विलांस सेल को सक्रिय किया गया था, जिसने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए कई राज्यों से डेटा ट्रेस किया। कुछ मोबाइल उत्तर प्रदेश के बाहर हरियाणा, दिल्ली, बिहार और पश्चिम बंगाल तक में ट्रैक हुए थे। सभी टीमों ने मिलकर लगातार निगरानी और समन्वय के ज़रिए इन उपकरणों को सफलतापूर्वक रिकवर किया।

अधिकारी कहिन 

डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि मोबाइल चोरी या गुमशुदगी के मामलों में आम नागरिकों की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। रिकवर किए गए सभी मोबाइलों को विधिक प्रक्रिया के तहत उनके वास्तविक स्वामियों को लौटा दिया गया है। इस अवसर पर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस टीम का आभार जताया और कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उनका खोया हुआ फोन वापस मिल सकेगा।

ऑपरेशन मोबाइल रिकवरी

डीसीपी ने बताया कि शहर में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लगातार “ऑपरेशन मोबाइल रिकवरी” जैसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा। नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और मोबाइल गुम होने पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कराएं।इस सफलता के बाद गाज़ियाबाद पुलिस की छवि एक बार फिर जनता के बीच मजबूत हुई है। यह अभियान न केवल तकनीकी दक्षता का प्रमाण है बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस और जनता के सहयोग से शहर में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment