/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/3398459-muradnagar-1-2025-11-13-12-36-58.jpg)
थाना मुरादनगर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद कमिश्नरेट क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मुरादनगर थाना पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत कुख्यात अपराधी प्रशांत उर्फ कबूतर सहित उसके दो साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में यह चर्चा जोरों पर है कि अब “कबूतर के पर कतर दिए गए हैं।
चर्चा में है मामला
थाना मुरादनगर पुलिस के अनुसार, प्रशांत उर्फ कबूतर, पवन कुमार और देवेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति के सक्रिय अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों पर चोरी, लूट, मारपीट, अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रमाण जुटाए, जिसके आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गैंगस्टर की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए वांछित और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की धाराएं लगाई गई हैं ताकि इनके अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई से न केवल अपराधियों की कमर टूटेगी, बल्कि अन्य असामाजिक तत्वों में भी भय का माहौल बनेगा।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रशांत उर्फ कबूतर लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उस पर कई बार कार्रवाई की चर्चा भी उठी थी। मगर इस बार पुलिस ने निर्णायक कदम उठाते हुए उसकी पूरी गैंग पर शिकंजा कस दिया है।
अपराध पर अंकुश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी व्यक्ति या गिरोह कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुरादनगर पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कदमों से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।इस तरह, गाजियाबाद पुलिस की सख्ती ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं—चाहे वह कितना ही “उड़ने वाला कबूतर” क्यों न हो।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us