/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/img-20251023-wa0186-2025-10-23-14-25-09.jpg)
क्राइम मीटिंग
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त गाजियाबाद जे. रवींद्र गौड़ की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था,यातायात, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त नगर, ट्रांस हिंडन, ग्रामीण जोन के साथ सभी सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त शामिल रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करना, अपराध नियंत्रण की रणनीति तय करना और आगामी छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सर्दियों के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंधेरा जल्दी होने से चोरी, सेंधमारी और लूट जैसी घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए शाम के समय गश्त बढ़ाई जाए।
कई बिंदु चिन्हित
उन्होंने पार्कों, सुनसान इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने पर जोर दिया। अपराध नियंत्रण के लिए रात्रिकालीन गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। सभी थानों को कई सेक्टरों में बांटकर नियमित चेकिंग अभियान चलाने, मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन निगरानी रखने को कहा गया।आगामी त्यौहार छठ पूजा को लेकर भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और ड्रोन से निगरानी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता न किया जाए और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us