/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/untitled-design_20250806_110252_0000-2025-08-06-11-04-17.jpg)
हिस्ट्रीशीटर एवं सपा नेता
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परवेज़ चौधरी के भाई भूरे चौधरी एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भूरे चौधरी को पुलिस चौकी से एक हिस्ट्रीशीटर साजिद को जबरन छुड़ाते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं, उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली-गलौज भी की।
मीट की दुकान
मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस ने साजिद को दुकान में अवैध रूप से मीट बेचते हुए पकड़ा। आरोप है कि साजिद के पास इसका कोई वैध लाइसेंस नहीं था, जिस कारण पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। इसी दौरान भूरे चौधरी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाते हुए साजिद को छोड़ने की ज़िद की।
सपा ने दी सफाई
इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन ने सफाई देते हुए कहा कि भूरे चौधरी का पार्टी से कोई संबंध नहीं है, वह परवेज़ चौधरी के भाई जरूर हैं, लेकिन पार्टी में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में भी जानकारी से इनकार किया।
एक्शन में पुलिस
एसीपी मसूरी लिपि नगायच के अनुसार, भूरे चौधरी और साजिद पर आईटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजनीतिकरण
बड़ी बात है कि इसका राजनीतिकरण भी शुरू हो गया है दरअसल भूरे चौधरी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है और हिस्ट्रीशीटर भी मुस्लिम समुदाय का था ऐसे में इस मामले में कई हिंदू संगठन आवाज उठा रहे हैं वहीं पुलिस भी किरकिरी होने के बाद अब एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us