/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/20250719_174142_0000-2025-07-19-17-43-07.jpg)
हमले में टूटी कार
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
थाना कविनगर क्षेत्र की सी-ब्लॉक मार्केट मे उस समय अफरातफरी का केंद्र बन गई जब नशे में धुत कुछ रईसजादों ने आपसी झगड़े के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। यह घटना दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और दुकानदारों से लेकर राहगीर तक, सभी लोग भयभीत होकर अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
दो पक्षों में हुई नोक झोक
मिली जानकारी के अनुसार, सी-ब्लॉक मार्केट में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो रही थी जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गई। मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कविनगर थाने से एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद युवक, जो शराब के नशे में बुरी तरह चूर थे, ने आपा खोते हुए पुलिसकर्मी से ही उलझना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की, उसे अपशब्द कहे और फिर एकाएक हमला कर दिया। कुछ युवकों ने लात-घूंसों से पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया। इस हमले से अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग डर के मारे गाड़ियाँ और बाइक वहीं छोड़कर भागने लगे। देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।
मच गया हड़कंप
घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मौके पर मौजूद कई उपद्रवी युवकों को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक स्थानीय रसूखदार परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य फरार युवकों की पहचान में जुटी हुई है। इस घटना ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता के बीच यह चिंता बनी हुई है कि जब रईसजादे खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस पर हाथ उठा सकते हैं, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)