/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/20250930_100256_0000-2025-09-30-10-04-49.jpg)
हिस्ट्रीशीटर की दारू पार्टी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
साहिबाबाद थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो में चौकी प्रभारी आशीष जादौन और तीन सिपाही हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी में बार बालाओं संग जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में पुलिसकर्मी हाथ में शराब लेकर नृत्य करते हुए भी दिखाई दिए।
तीन पुलिसकर्मी निलंबित
वायरल वीडियो सामने आने के बाद एसीपी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई की गई और चौकी प्रभारी आशीष जादौन सहित तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में जिस शख्स को शराब की बोतल लहराते देखा गया, उसकी पहचान सिपाही योगेश के रूप में हुई है।बताया जाता है कि जन्मदिन पार्टी हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की थी, जिसके खिलाफ गौकशी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
हिस्ट्रीशीटर की बर्थडे पार्टी
इरशाद स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और इतना ही नहीं, वह चौकी इंचार्ज की स्कॉर्पियो गाड़ी भी चलाता रहा है। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस घटना ने विभाग की साख को गहरी चोट पहुंचाई है। आम जनता का भरोसा पुलिस से तभी बना रह सकता है जब वर्दी में बैठे लोग अपराधियों से दूरी बनाए रखें। लेकिन इस घटना ने पुलिस- अपराधी गठजोड़ की चर्चाओं को हवा दे दी है।
पुलिस की छवि धूमिल
स्थानीय लोगों में भी इस प्रकरण को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों का काम अपराधियों पर शिकंजा कसना है, वही यदि उनके साथ जश्न मनाते पाए जाएंगे तो आम जनता सुरक्षा की उम्मीद किससे करेगी। फिलहाल निलंबन के बाद मामले की विभागीय जांच बैठा दी गई है। जांच में यह भी सामने आ सकता है कि इस तरह के रिश्ते कब से चले आ रहे थे और क्या अन्य पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल रहे हैं। अधिकारियों ने साफ कहा है कि यदि कोई भी दोषी पाया गया तो सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।