Advertisment

Crime : शोरूम से 12 लाख 80 हजार की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

थाना सिहानीगेट क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर रोड पर शांति इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप के बराबर स्थित एक शोरूम में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए शोरूम के गले में रखे 12 लाख 80 हजार रुपये चोरी कर लिए।

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG-20251103-WA0117

घटना स्थल शोरूम

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

थाना सिहानीगेट क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर रोड पर शांति इंटरप्राइजेज पेट्रोल पंप के बराबर स्थित एक शोरूम में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए शोरूम के गले में रखे 12 लाख 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। यह पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

सीढ़ियों के रास्ते आया चोर 

फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति सीढ़ियों से उतरकर सीधे शोरूम के अंदर पहुंचता है और कुछ ही मिनटों में गल्ले से नगदी निकालकर फरार हो जाता है।शोरूम के मालिक एवं व्यापारी नेता तरुण शर्मा ने बताया कि रात में दुकान बंद वह घर गए थे जब सुबह आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिसे अब जहां शुरू कर दिए सारा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है 

जाँच में जुटी पुलिस 

सूचना मिलते ही सिहानीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। उनका कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment