Advertisment

Crime : थाने में हंगामा,50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक लापता महिला ट्यूटर की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा करने वाले 50 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामला 30 अक्टूबर को लापता हुई महिला चेतना नागर से जुड़ा है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी।

author-image
Syed Ali Mehndi
Screenshot_2025_1110_165148

हंगामा करती महिलाएं

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक लापता महिला ट्यूटर की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा करने वाले 50 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामला 30 अक्टूबर को लापता हुई महिला चेतना नागर से जुड़ा है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी।

50 के खिलाफ मुकदमा 

पुलिस के अनुसार सीकरी खुर्द गांव के ग्रामीणों ने चेतना नागर की बरामदगी की मांग को लेकर मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के जवाब से असंतुष्ट ग्रामीणों ने विरोध में खुद को हवालात में बंद कर लिया।कस्बा चौकी प्रभारी विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और हंगामे के दौरान बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

लापता महिला 

वहीं, चेतना नागर के लापता होने के मामले में भी पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला के अपहरण की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों को प्रदर्शन करना पड़ा। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही महिला की बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

Advertisment
Advertisment