Advertisment

Crime : सब्जी मंडी गोलीकांड, पुलिस का चला चाबुक, भाजपा नेता सहित आठ गिरफ्तार

थाना लिंक रोड क्षेत्र में सोमवार देर सुबह नवीन मंडी स्थल पर नीलामी के चबूतरे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार करीब 11:30 बजे हरीश चौधरी निवासी ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट की

author-image
Syed Ali Mehndi
20250811_210636_0000

हिरासत में आरोपी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना लिंक रोड क्षेत्र में सोमवार देर सुबह नवीन मंडी स्थल पर नीलामी के चबूतरे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार करीब 11:30 बजे हरीश चौधरी निवासी ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इस घटना में बिहार निवासी सचिन पुत्र भुट्टो यादव, जो हाजी शमशाद की दुकान पर पल्लेदारी का काम करता है, की जांघ में गोली लग गई। घायल को तुरंत नेहरू नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। झगड़े में एक अन्य व्यक्ति अनीस पुत्र इशहाक के सिर में हल्की चोट आई है।

तुरंत करवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना लिंक रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वादी भारत भाटी पुत्र फरे सिंह निवासी दुकान नंबर B-16, साहिबाबाद सब्जी मंडी की तहरीर पर थाना लिंक रोड में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मु0अ0सं0-266/25 धारा 191(2)/191(3)/190/351(3)/352/109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

सघन जांच गिरफ्तारी 

पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुख्य अभियुक्त हरीश चौधरी और घटना में शामिल उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं – हरीश चौधरी पुत्र स्व. ओमकार सिंह, अर्जुन चौधरी पुत्र हरीश चौधरी, करण चौधरी पुत्र हरीश चौधरी, राज चौधरी पुत्र स्व. धर्मेंद्र चौधरी, अभय बैंसला पुत्र अशोक चौधरी, अनुराग चौधरी पुत्र नरेश, प्रशांत नागर पुत्र धनराज नागर और प्रिंस पुत्र अजय नागर।

कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मंडी स्थल पर वर्चस्व कायम करने के लिए यह विवाद हुआ। इसी दौरान हरीश ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की नीयत से रिवॉल्वर से फायरिंग की। गोली लगने से सचिन घायल हो गया जबकि अनीस को सिर में चोट आई।

Advertisment

अपराधिक इतिहास 

गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरीश चौधरी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह थाना लोनी का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें मु0अ0सं0-560/22 धारा 147/148/149/323/34/342/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना लोनी, मु0अ0सं0-606/18 धारा 147/309/341/506 भादवि थाना लोनी, मु0अ0सं0-1473/22 धारा 307/504 भादवि थाना लोनी और मु0अ0सं0-1906/22 धारा 420/467/468/506 भादवि थाना साहिबाबाद शामिल हैं।अन्य गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना लिंक रोड में एक मुकदमा दर्ज है, जबकि उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मंडी स्थल पर ऐसे विवादों और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।

वर्चस्व की लड़ाई

यह घटना एक बार फिर गाजियाबाद में मंडी स्थलों पर वर्चस्व की लड़ाई और आपराधिक तत्वों की सक्रियता को उजागर करती है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, लेकिन घटना ने स्थानीय व्यापारियों और मजदूरों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने और कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Advertisment
Advertisment