Advertisment

Crime: गाजियाबाद के पॉश इलाके में रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी का बेरहमी से कत्ल, निर्वस्त्र मिली लाश

कविनगर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुरम में स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक रिटायर्डकर्मी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने उनका शव आवास से निर्वस्त्र हालत में बरामद किया है। पुलिस का कहना है वारदात की वजह पड़ताल के बाद सामने आएगी।

author-image
Rahul Sharma
Updated On
GZB murder-1

वारदात के शिकार बने स्वास्थ्व विभाग के रिटायर्ड कर्मी का फाइल फोटो और उनके आवास पर घटना के बाद मौजूद पुलिस।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

सिटी जोन का कविनगर थाना लगता है कि सीनियर सिटीजन के लिए अभिशाप बन गया है। एक के बाद एक दो सीनियर सिटीजन के घर में पहले लूट और अब हत्या की वारदात। लगता है कि सीनियर सिटीजन को लेकर जारी उच्चाधिकारियों के निर्देशों का निचले स्तर पर यहां पालन नहीं होता। बात हालिया घटना की कर लेते हैं। स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड 68 वर्षीय शख्स का उन्हीं के मकान में शव मिला है। शरीर पर चोटों के निशान हैं। खास ये कि शव निर्वस्त्र हालत में मिला है। हालांकि पुलिस जांच के बाद खुलासे की बात कह रही है। हत्या का शक मृतक की विधवा पुत्रवधू पर जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया।...

ये हुई वारदात

GZB murder-2
वारदात के बाद घटना स्थल पर मौजूद पुलिस की गाडी औ घर के बाहर चर्चा करते लोग।
Advertisment

 

गोविंदपुरम डी ब्लॉक में शुक्रवार रात रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह (68 वर्ष) की हत्या कर दी गई। घर में बुजुर्ग का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मृतक के पुत्र की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। लिहाजा मकान में वे और उनके साथ उनके बेटे की पुत्रवधू, उसके दो बच्चे और एक फ्लोर पर किरायेदार रहते हैं।

पुलिस कर रही पुत्रवधू से पूछताछ

Advertisment

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर बुजुर्ग की पुत्रवधु से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह प्रापर्टी विवाद लग रहा है। पुलिस को बुजुर्ग की पुत्रवधु पर हत्या का शक है। लेकिन शुरुआती जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

हापुड़ के लेखपाल से भी पूछताछ

गोविंदपुरम डी ब्लॉक निवासी पाती सिंह स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड थे। उनकी पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है जबकि कोरोना काल में उनके बेटे जितेंद्र की मौत हो गई थी। जितेंद्र की पत्नी पुत्रवधु आरती इसी मकान में दूसरी मंजिल पर रहती है। डी ब्लॉक स्थित तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर हापुड़ तहसील में तैनात लेखपाल अनुराधा किराए पर रहती हैं। पुलिस अनुराधा से भी पूछताछ कर रही है।

Advertisment

रात में पुत्रवधू-ससुर में हुआ विवाद

पड़ोसियों का कहना है कि मृतक की पुत्रवधू आरती और उसकी चचेरी बहन का शुक्रवार रात को पाती सिंह से झगड़ा हुआ था। इसी दौरान मारपीट भी हो गई। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि दोनों बहनों ने ही मिलकर बैट से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की है। 

एसीपी बोले- जांच जारी

इस मामले में एसीपी कविनगर स्वतंत्रदेव सिंह का सीधा कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से एक्शन होगा। एसीपी के मुताबिक पुत्रवधू से लेकर जो भी जानकारियां मिली हैं उन्हें तस्दीक कराया जा रहा है। 

Advertisment
Advertisment