/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/6v7CDHwpfpFOYiqp7kAN.jpg)
पत्नी का किसी से अफेयर होने का शक था। उसी के चलते चाकू घोंपकर बीवी को मारने वाला आरोपी।
ट्रांस हिंडन जोन के टीला मोड़ इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध हैं। इसी शक में दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ और चाकू घोंपकर बीवी को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये हुई वारदात
इस वारदात की शिकार बनी शहनाज (32)। शहनाज अपने पति शमशाद और परिवार के साथ गाजियाबाद के पसौंडा इलाके में ईदगाह के पास रहती थी। पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मंगलवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर शमशाद ने चाकू उठाया और शहनाज पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायल शहनाज को तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस का एक्शन
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना अस्पताल से ही मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पति शमशाद को हिरासत में ले लिया। मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शमशाद को शक था कि शहनाज के किसी और से संबंध हैं, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जो इतनी भयानक घटना में बदल गया।
शक के कीड़े ने कर दिया परिवार बर्बाद
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि शमशाद और शहनाज के बीच झगड़े तो होते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस तरह का मामला एक बार फिर घरेलू हिंसा और रिश्तों में अविश्वास की गंभीरता को दर्शाता है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी घरेलू विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें और कानून को अपने हाथ में न लें।