/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/untitled-design_20250713_181253_0000-2025-07-13-18-15-44.jpg)
बच्चों की संदिग्ध मौत
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
थाना मसूरी क्षेत्र के डासना निवासी 12 वर्षीय अली की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। अली हापुड़ जिले के उबरपुर गांव स्थित एक मदरसे में अपने सगे जीजा और मदरसे के मौलवी शहजाद के पास रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहा था। 9 जुलाई को उसकी अचानक मृत्यु हो गई, जिसकी जानकारी जीजा शहजाद ने यह कहकर दी कि अली की तबीयत खराब थी।
शरीर पर चोटों के निशान
हालाँकि, जब अली का शव डासना स्थित घर लाया गया, तो परिजन स्तब्ध रह गए। परिवार का आरोप है कि बच्चे के शरीर पर चोटों के कई निशान थे और उसकी शर्मगाह से खून निकल रहा था, जिससे कुकर्म की आशंका जताई गई है। शव की स्थिति देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि अली के साथ दरिंदगी की हद पार की गई और उसकी हत्या की गई।
शव का वीडियो बनाया
मृतक के परिवार का कहना है कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने शव का वीडियो बना लिया, जिसमें चोटों के गहरे निशान साफ देखे जा सकते हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों का यह भी कहना है कि अली के साथ पहले शारीरिक शोषण हुआ, फिर उसे मार डाला गया।
मृतक का पिता है नेत्रहीन
अली के पिता एक 60 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग हैं, जिन्होंने हाफिजपुर थाने में मौलवी शहजाद के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी शहजाद अभी तक फरार है और परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहा है।
पुलिस सक्रिय
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले ने धार्मिक शिक्षण संस्थानों की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)