/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/0ZIQ9Q7Ez2qYQ477C9Gh.jpg)
दिनदहाड़े मुनीम से लूट
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में कानून व्यवस्था को एक बार फिर चुनौती देते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। कवि नगर थाना क्षेत्र में नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे एक निजी कंपनी के मुनीम से आठ लाख पंद्रह हजार रुपये की लूट कर ली गई। इस दुस्साहसिक वारदात को तीन बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया, जिन्होंने मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंककर उसे असहाय बना दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
दिनदहाड़े वारदात
घटना सोमवार दोपहर की है, जब अजंता कोल्ड स्टोरेज, लाल कुआं में कार्यरत मुनीम अमित कुमार स्कूटी से बैंक जा रहा था। बैंक में कंपनी के पैसे जमा कराने के लिए निकले मुनीम को शायद यह अंदेशा भी नहीं था कि अपराधी पहले से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। जैसे ही वह नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, पीछे से आई एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोका और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता या विरोध कर पाता, बदमाशों ने उसके हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही कवि नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मुनीम अमित कुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके और उनकी गतिविधियों का सुराग लगाया जा सके। यह घटना न केवल गाजियाबाद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात होना, जहां आम लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है, बेहद चिंता का विषय है।
व्यापारियों में भय का माहौल
वहीं, व्यापारियों और कंपनियों में भी इस घटना के बाद भय का माहौल है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नकद लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की चेतावनी देती हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह बैंक जाने वाले मुनीमों और नकदी ले जाने वालों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए।पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, मुनीम या कैश ले जाने वाले कर्मचारी अकेले यात्रा न करें और जितना संभव हो सुरक्षा उपाय अपनाएं।फिलहाल पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।