Advertisment

Crime: गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंजा कोतवाली क्षेत्र

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस 315 बोर

author-image
Syed Ali Mehndi
IMG_20251029_114421

पुलिस एनकाउंटर

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ में तीन घायल 

पुलिस के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती रात टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल हैं और किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने शहर और आसपास के इलाकों में टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने मौके से बरामद अवैध हथियारों और कारतूसों को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

सक्रिय बदमाश

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम यह भी जांच कर रही है कि इनके गिरोह में और कितने सदस्य सक्रिय हैं तथा क्या ये किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने घटना से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके ठिकानों पर छापेमारी कर अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।इस कार्रवाई को नगर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे हाल ही में बढ़ रही टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment