/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/untitled-design_20250730_165000_0000-2025-07-30-16-51-25.jpg)
प्रेस वार्ता
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सैन विहार हाईवे के किनारे नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल शव को बाहर निकलवाया और पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की शिनाख्त के लिए थाना स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने शव की पहचान दिल्ली निवासी पूजा के रूप में की।
10 घंटे में खुलासा
महिला की हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और स्थानीय स्तर पर मैनुअल इनपुट्स जुटाए गए। पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी से महज 10 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई। इस मामले में 30 जुलाई को पुलिस ने नजर मोहम्मद उर्फ राजू नाजिम पुत्र फतेह खान को गिरफ्तार किया। वह वर्तमान में सैन विहार स्थित मस्जिद वाली गली, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रह रहा था और मूल रूप से कोतवाली देहात, हापुड़ का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 42 वर्ष बताई गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
4 साल से दोस्ती
पुलिस के अनुसार, पूजा और आरोपी के बीच चार साल पहले दोस्ती हुई थी। कुछ समय पहले दोनों की फिर से मुलाकात हुई, जिसके बाद पूजा का आरोपी के घर आना-जाना शुरू हो गया। 26 जुलाई की रात पूजा आरोपी के कमरे पर आई थी। उसी दौरान पूजा के पास मौजूद सोने-चांदी के गहनों को देखकर आरोपी के मन में लालच पैदा हुआ और उसने ईंट से सिर पर वार कर पूजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को अपनी स्कूटी के पायदान पर रखा और सैन विहार हाईवे किनारे नाले में फेंक दिया। आरोपी को विश्वास था कि पूजा के परिवार में कोई उसके संपर्क में नहीं है, इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जाएगी और वह पकड़ा नहीं जाएगा। लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के चलते आरोपी की योजना नाकाम रही।
ईट से कुचलकर हत्या
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) भी बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि कैसे लालच इंसान को हैवान बना देता है। साथ ही गाजियाबाद पुलिस की तत्परता और विवेचना कौशल की भी सराहना की जा रही है, जिसने महज कुछ घंटों में ही एक जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)