Advertisment

Crime: मालिक पंजाब गया, चोरों ने घर खंगाला

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। किसी काम से पंजाब गए व्यक्ति का घर चोरों ने खंगाल लिया और 3 gold chain और 50 हजार की नकदी साफ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Neeraj Gupta
gzb police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए, (गाजियाबाद)वाईबीएन संवाददाता।
गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन एरिया को चोरों ने हॉट स्पॉट मान लिया है। बंद मकान चोरों के निशाने पर हैं। दो दिन इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा सन सिटी में भी चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और गोल्ड की 3 चेन और 50 हजार नकदी चुरा ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

ये है मामला

इंदिरापुरम थाने में सतीश मलिक निवासी 4/17 जैक रोड शिप्रा सन सिटी ने कहा कि 6 मार्च को वह किसी काम से पंजाब की यात्रा कर रहा था और उसी दिन मुझे मीशो के डिलीवरी बॉय का कॉल आया। डिलीवरी कूरियर सेवा के डिलीवरी बॉय द्वारा की गई थी। पंजाब से 9 मार्च को वापस आने पर घर में आकर देखा तो पता चला कि कुछ चीजें गायब थीं, जैसे 3 सोने की चेन, 50 हजार नकदी और कुछ अन्य आइटम। मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पॉलिसी हेल्पिंग को फोन किया और घटना की सूचना दी। आपसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।इंदिरापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

आए दिन हो रही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं

ट्रांस हिंडन एरिया के कौशांबी, इंदिरापुरम, वैशाली, साहिबाबाद, लिंक रोड़ आदि में आए दिन चेन स्नेचिंग, मोबाइल फोन लूट, बाइक, कार और घर से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस की तमाम कोशिशें भी अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही हैं।

Advertisment
Advertisment