/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/screenshot_2025_1201_143003-2025-12-01-14-31-35.jpg)
कल्पनिक चित्र
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
सर्दी की शुरुआत के साथ ही क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। ताजा मामला सुदामापुरी कॉलोनी का है, जहाँ चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी और कीमती सामान आराम से पार कर दिया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर भारी आक्रोश है।
लगातार चोरी की वारदातें
पीड़ित परिवार के अनुसार वे कुछ घंटों के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर को निशाना बनाते हुए बेडरूम की अलमारी तोड़ी और सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान ले गए। घर लौटने पर परिवार को घटना का पता चला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त नाममात्र की रह गई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले एक सप्ताह में इस क्षेत्र में तीन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे कॉलोनी के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रोफेशनल गैंग सक्रिय
चोरी का तरीका देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह काम किसी प्रोफेशनल गैंग का है जो सर्दियों में रात के समय सक्रिय होता है। थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियाँ फुटेज में दिखाई दी हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने और चौकी इंचार्ज बदलने तक की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही घटनाओं से भय का माहौल बन गया है और चोर बेखौफ होकर ताला तोड़कर चोरी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। हालांकि क्षेत्रवासियों का भरोसा तभी लौटेगा जब चोरों की गिरफ्तारी के साथ चोरी किया गया सामान भी बरामद हो सकेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)