Advertisment

Crime: ये जिला गाजियाबाद है जनाब! एक मोबाइल पर कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

अपराध और अपराधियों के लिए बदनाम जिला गाजियाबाद में महज एक मोबाइल को लेकर हुए विवाद ने एक युवक ने पड़ोसी को ईंट से वार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gda murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

देहात जोन के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी के पास गोपी की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने आकाश नाम के युवक को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल ईंट बरामद की है। पुलिस के मुताबिकएक मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी में ये वारदात की गई।

ये हुई वारदात

एक फरवरी को चित्रावन सोसायटी के पास खाली प्लॉट में गोपी लहूलुहान हालत में मिला था। उसकी बुरी तरह पिटाई गई थी और सिर में ईंट से कई वार किए गए थे। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 फरवरी को चिकित्सकों ने गोपी को मृत घोषित कर दिया। 

पड़ताल में हुआ खुलासा

छानबीन में पता चला कि गोपी चित्रावन सोसायटी के पास खाली पड़े मैदान में गया था। वहां आकाश बैठकर अपना मोबाइल देख रहा था। तभी गोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आकाश ने उसको थप्पड़ मार दिया। गोपी ने गुस्से में उसको गाली दी तो विवाद और बढ़ गया। इसी बात से गुस्साए आकाश ने गोपी को धक्का मार दिया और फिर सिर में ईंट से कई वार किए। उसको मृत समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

आलाकत्ल में इस्तेमाल ईंट बरामद

एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर खून से सनी ईंट को भी बरामद कर लिया गया।

Advertisment
Advertisment