/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/untitled-design_20250715_103656_0000-2025-07-15-10-38-22.jpg)
काल्पनिक चित्र
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
मंगलवार की सुबह बेटियों के लिए बेहद तकलीफ देह और बुरी खबर लेकर आई दरअसल थाना कवि नगर क्षेत्र में जहां एक बेटी की बहुमंजिला ईमारत से गिरकर मौत हो गई वहीं एक छोटी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात घटित हो गई दोनों ही मामले थाना कवि नगर क्षेत्र में हुए हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
सामूहिक दुष्कर्म का मामला
कवि नगर क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 9 वर्षीय छात्रा के साथ उसी के स्कूल में पढ़ने वाले चार छात्रों ने घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना उस समय हुई जब छात्रा की मां बाजार गई हुई थीं। जब मां घर लौटीं तो उन्होंने चारों किशोरों को कमरे में बंद कर दिया, लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उन्हें छुड़वा दिया। छात्रा के पिता ने एक छात्रा को नामजद और उसके तीन अन्य दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
बीटेक छात्रा की मौत
एक अन्य मामले में, लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसाइटी में रहने वाली बीटेक की द्वितीय वर्ष की छात्रा मानसी की 19वें मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि मानसी के प्रथम वर्ष में कम अंक आए थे। हालांकि, परिजन किसी दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं।पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।