/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/1001569400-2025-10-18-11-02-28.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (Google)
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से रकम उड़ाने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो हजार रुपये नकद, विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
सुहैल ने दी थी तहरीर
जानकारी के अनुसार पीड़ित सुहैल खान ने 13 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पैरामाउंट मार्केट स्थित इंडसइंड बैंक एटीएम पर दो युवकों ने मदद के बहाने उनका कार्ड नंबर पूछा और मौका पाकर एटीएम कार्ड बदल दिया। जब वह घर पहुंचे तो उनके खाते से 44 हजार रुपये निकाले जा चुके थे।
सीसीटीवी से मिली मदद
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट के जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। 16 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने रिछपालगढ़ी पुलिया के पास से दोनों आरोपियों मोहम्मद राहिल पुत्र सलीम (19) और इमरान पुत्र मोहम्मद शफीक (19) को गिरफ्तार कर लिया।
खंगाली जा रही कुंडली
इस संदर्भ में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि आरोपियों की कुंडली खंगाली जा रही है। वही यह भी पता है लग जा रहा है कि इस धंधे में इनका और कौन-कौन साथ दे रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।