/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/img-20251124-wa0279-2025-11-24-15-20-24.jpg)
विरोध प्रदर्शन करते पीड़ित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
लालकुआं क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। शंकर विहार कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार ने उच्चाधिकारियों को संबोधित शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद थाना पुलिस ने न तो मामले की प्रभावी जांच की और न ही आरोपितों की तलाश में कोई ठोस कदम उठाया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/img-20251124-wa0277-2025-11-24-15-23-22.jpg)
नहीं हुई बरामदगी
पीड़ित के अनुसार उनके घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी हुई थी, जिसकी विस्तृत सूची उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराई, लेकिन कई दिनों बाद भी बरामदगी को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई। प्रमोद कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि जांच के नाम पर पुलिस कर्मियों ने उनसे दो दिनों तक वाहन लिया और खर्चे के नाम पर रुपये भी मांगे। इसके बावजूद आरोपितों को पकड़ने या चोरी का खुलासा करने में पुलिस असफल रही।पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की इस कार्यशैली से स्पष्ट है कि या तो मामले को हल्के में लिया गया या फिर जानबूझकर कार्रवाई में देरी की गई। उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपितों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए वाहन की मांग की और खर्च का बोझ उनके ऊपर डाल दिया। इस व्यवहार को उन्होंने पूरी तरह अनुचित और गैरकानूनी बताया।
कांग्रेस का मिला साथ
घटना के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा अपनी टीम के साथ पीड़ित के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने पुलिस द्वारा अपनाई गई सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चोरी जैसे मामलों में पीड़ित पहले ही मानसिक तनाव से गुजरता है, ऐसे में पुलिस का लापरवाह रवैया पीड़ा को और बढ़ा देता है। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य इकाई या उच्च स्तर की टीम से कराई जाए।पीड़ित प्रमोद कुमार ने कहा कि परिवार को न्याय तभी मिलेगा जब पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करे और चोरी की वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया जाए। उन्होंने अपील की कि जांच में देरी के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)