Advertisment

Crime : गैंगस्टर का उत्पात, फायरिंग और गाली-गलौज का वीडियो वायरल

जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के मिसलगढ़ी इलाके में गैंगस्टर का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक हाथों में हथियार लिए एक घर के बाहर गाली-गलौज करते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

author-image
Syed Ali Mehndi
Screenshot_2025_1113_180244

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के मिसलगढ़ी इलाके में गैंगस्टर का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक हाथों में हथियार लिए एक घर के बाहर गाली-गलौज करते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। 

बदमाश कुख्यात मोगली

वीडियो में दिख रहे युवकों में से एक की पहचान कुख्यात अपराधी प्रशांत उर्फ मोगली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इलाके में लंबे समय से डर और धमकी का माहौल बना रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह गैंगस्टर पिछले कई दिनों से लगातार परेशान कर रहा था। लोगों ने बताया कि मोगली और उसके साथियों ने पहले भी कई बार धमकाया था और अब खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। घटना के दौरान आस-पास के लोग भय के कारण अपने घरों में दुबक गए। 

 पुलिस जांच में जुटी 

इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। वही पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सत्यता का पता चलेगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मोगली और उसके गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में भयमुक्त माहौल बहाल हो सके।गाजियाबाद में पिछले कुछ समय से इस तरह की आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। फायरिंग, धमकी और रंगदारी जैसे मामलों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस के लिए यह घटना एक बड़ी परीक्षा है कि वह कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा कैसे कायम रखे।

Advertisment
Advertisment