/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/nBW7ie6mnsAhlqz0KH3J.jpg)
गांव वालों से मिले सांसद चंद्रशेखर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के नाहल गांव में हुई पुलिस कार्रवाई और उससे उत्पन्न हालातों ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। इस संवेदनशील मामले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है।
25 में को हुई थी वारदात
घटना 25 मई 2025 की है, जब नोएडा फेस-2 की पुलिस एक कथित अपराधी की तलाश में नाहल गांव पहुंची थी। इस दौरान गोली चलने की घटना में सौरभ देशवाल नामक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने गांव में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। इस कार्रवाई से गांव में डर और आक्रोश का माहौल पैदा हो गया।
निर्दोषों पर ना हो करवाई
सांसद चंद्रशेखर ने गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान और सम्मानित नागरिकों से बातचीत की और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्दोषों के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी और इसके खिलाफ वह संसद में आवाज उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च स्तर पर टीम गठन की मांग करेंगे।
भरोसे का वादा कर गए चंद्रशेखर
ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो वे तुरंत उन्हें सूचित करें। वे इस मामले को सीधे केंद्र तक ले जाएंगे और उचित न्याय सुनिश्चित करेंगे। चंद्रशेखर के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिनका ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस घटनाक्रम ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वास्तव में इस मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।