/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/untitled-design_20250805_133908_0000-2025-08-05-13-40-51.jpg)
एनकाउंटर में बदमाश घायल Photograph: (एनकाउंटर में बदमाश घायल)
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम और थाना लिंकरोड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मानसी ज्वैलर्स में हुई लूट की घटना में वांछित एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
बाइक सवार बदमाश
सूचना के अनुसार, पुलिस को काफी समय से मानसी ज्वैलर्स लूटकांड में फरार चल रहे अपराधी की तलाश थी। आरोपी पर इनाम भी घोषित किया गया था। लिंकरोड क्षेत्र में पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।
अवैध हथियार बरामद
घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट की घटना से संबंधित 6000 रुपये नकद और चोरी की बिना नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल बरामद की है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मानसी ज्वैलर्स की दुकान में लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया था। वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था और पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदलता रहता था।
लगातार सफलता
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी के बाद पुलिस को लूटकांड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिल सकती हैं, जिससे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की भी गहराई से जांच कर रही है।गौरतलब है कि मानसी ज्वैलर्स में लूट की इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था। व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी थी, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित को राहत मिली है बल्कि आम जनता और व्यापारियों में भरोसा भी बढ़ा है। स्वाट टीम और लिंकरोड थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई की चारों ओर सराहना की जा रही है। यह मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि गाजियाबाद पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि शहर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जा सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)