Advertisment

Crime: बरातियों ने किया डीजे पर डिस्को, हुई, रार, दो के सिर फूटे, 4 गिरफ्तार

तमंचे पर नहीं, सिर्फ बराती डीजे पर डिस्को कर रहे थे। विरोधी गुट को ये नागवार गुजरा और हो गई तकरार। जब दो लोगों के इस मार-कुटाई में सिर फूटे तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मुतकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Rahul Sharma
gzb barat main disco

पुलिस की गिरफ्त में आए बरात के दौरान सिर-फुटव्वल करने वाले आरोपी और मामले में कार्रवाई की जानकारी देतीं एसीपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

आपने तमंचे पर डिस्को फिल्म में भी देखा होगा और शादियों में वायरल वीडियो के जरिये भी। मगर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के देहात जोन में एक गांव में आई बरात में चढ़क के दौरान डीजे पर डिस्को करने पर ही रार हो गई। रार ऐसी कि दो के सिर फूट गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही एक्शन दिखाया। एफआईआर दर्ज की और चार आरोपियों को दबोच लिया। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात की गई है।

यहां हुई घटना

घटना मसूरी थाना क्षेत्र के पुराने गांव कुशलिया में हुई है। यहां एक परिवार की बेटी की शादी थी। बारात के दौरान चढ़त शुरू हुई। चढ़त में दूल्हा पक्ष ने बेंड-बाजे के साथ डीजे भी लगवाया था। चढ़त शुरू ही हुई थी कि लड़की पक्ष से पुरानी रंजिश रखने वाले गांव के ही एक पक्ष ने रार शुरू कर दी। बवाल इस कदर बढ़ा की दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालात सामान्य किए और घायल पक्ष की तहरीर के आधार पर केस रजिस्टर्ड कर चार आरोपियों को दबोच लिया।

Advertisment

एसीपी बोली-अब सब सामान्य

इस मामले में इलाके की एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Advertisment
Advertisment