/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/untitled-design_20250722_115508_0000-2025-07-22-11-56-31.jpg)
अध्यक्ष के विरोध में दिया ज्ञापन
गाजियाबाद, वाईवीएन संवाददाता
विजय नगर बाईपास स्थित क्रिस्चियन नगर बागु की गली नंबर 12 के निवासी इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं, और अब यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार के चलते और भी जटिल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि न्यू कृष्णा नगर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सचिन नामक व्यक्ति ने जल निगम के ठेकेदार की मिलीभगत से पंप लगवाने के नाम पर लोगों से अवैध रूप से पैसे उगाहे हैं।
अवैध उगाही
क्षेत्रवासियों के अनुसार, शहर विधायक संजीव शर्मा ने 15 अप्रैल 2025 को नगर निगम के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर 10 हॉर्सपावर के पंप की मांग की थी, जिसे 19 अप्रैल को निगम कार्यालय द्वारा प्राप्त कर लिया गया। इस कार्य को ठेकेदार संदीप जैन को सौंपा गया, और क्रियान्वयन के लिए गली निवासी निमेश उर्फ सचिन को संपर्क व्यक्ति बनाया गया।आरोप है कि सचिन ने हर घर से 1,000 रुपये की मांग की, यह कहते हुए कि ठेकेदार समान गली में नहीं लाएगा जब तक यह राशि नहीं दी जाती। गली में लगभग 36 मकान हैं, जिससे कुल वसूली की रकम करीब 36,000 रुपये तक पहुंचती है। जब लोगों ने इसका विरोध किया और पूछा कि सरकारी पंप के लिए पैसे क्यों देने पड़ रहे हैं, तो सचिन ने धमकी दी कि पंप कहीं और लगवा देगा। बताया जा रहा है कि इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी स्थानीय लोगों के पास मौजूद है।
कानूनी कार्यवाही की मांग
इतना ही नहीं, कुछ हफ्ते पहले गली में पानी की समस्या आने पर सचिन ने चेकवाल लगवाने के नाम पर फिर से हर घर से 300 रुपये की मांग की और लगभग 10,800 रुपये की उगाही की। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वह चेकवाल भी सरकारी योजना के अंतर्गत लगाया गया था। बावजूद इसके, न तो लोगों को बिल दिखाया गया और न ही पानी की आपूर्ति में कोई स्थायी समाधान हुआ। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए, अवैध उगाही और धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, और न्यू कृष्णा नगर आरडब्ल्यूए का पंजीकरण रद्द किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि उनकी गली में जल्द से जल्द पंप लगाया जाए ताकि जल संकट का समाधान हो सके। यह मामला अब स्थानीय प्रशासन की साख पर सवाल खड़े कर रहा है, और देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस मामले में कितनी तत्परता और पारदर्शिता से कार्रवाई करता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)