Advertisment

Crime : पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या

थाना मसूरी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्या के पीछे जो कहानी सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी समेत पाँच

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20251009_160609_0000

पुलिस की प्रेस वार्ता

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना मसूरी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्या के पीछे जो कहानी सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी समेत पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया है।सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नागायच ने बताया कि बीती 7 अक्टूबर की रात मसूरी क्षेत्र के रफीकाबाद फाटक के पास एक युवक को गोली मार दी गई थी। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय आसिफ उर्फ गुल्लू के रूप में हुई।

बेगम के अवैध संबंध

पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वह चौंकाने वाला था। मृतक की पत्नी अरशी के उसके दोस्त रिहान के साथ अवैध संबंध थे। आसिफ इन संबंधों के खिलाफ था और बार-बार पत्नी को समझाता था, जिससे अरशी और रिहान दोनों नाराज़ थे। इसी कारण उन्होंने मिलकर आसिफ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। रिहान ने अपने साथियों बिलाल, जीशान, ओवैस, गुलफाम, दानिश और फरमान को इस साजिश में शामिल किया। करीब 15 दिन पहले से सभी आरोपी आसिफ की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

प्रेमी निकला हत्यारा 

घटना वाली रात पत्नी अरशी ने अपने पति की हर गतिविधि की जानकारी रिहान को दी। जैसे ही आसिफ रफीकाबाद फाटक के पास पहुँचा, जीशान और ओवैस ने उस पर नजदीक से गोली चला दी। गोली लगने के बाद आसिफ वहीं गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पत्नी अरशी, उसके प्रेमी रिहान, जीशान, ओवैस और बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही हत्या का प्रयास, लूट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

पति-पत्नी और वह

फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों गुलफाम, दानिश और फरमान की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एसीपी लिपि नागायच ने कहा कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।यह मामला एक बार फिर इस बात की पुष्टि करता है कि व्यक्तिगत रिश्तों में अविश्वास और आपसी कलह किस तरह खतरनाक मोड़ ले सकते हैं, जहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति की जान लेने की साजिश रच डाली।

Advertisment

Advertisment
Advertisment