/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/orig_orig315170421616065944660ca18a1674798896-117042361_1732831743-2025-11-03-09-48-53.jpg)
काल्पनिक चित्र
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
बीते कुछ दिनों में महिलाओं से जुड़े तीन गंभीर मामले सामने आए हैं, जिन्होंने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोदीनगर, विजयनगर और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई ये घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर करती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि महिलाएं आज भी असुरक्षा की भावना से जूझ रही हैं।
पहला मामला –
चार दिन से लापता महिला का सुराग नहीं
मोदीनगर थाना क्षेत्र के सिकरी खुर्द से चार दिन पूर्व लापता हुई 37 वर्षीय चेतना का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। चेतना घर से बच्चों के लिए यूनिफॉर्म लेने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने काफी तलाश की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल की लोकेशन हापुड़ के जंगल क्षेत्र में मिली थी, मगर इसके बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा। परिजन अब तक पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिख रहे और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही कोई ठोस जानकारी मिलेगी।
दूसरा मामला –
नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मनोज पूनिया नामक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने पहले नौकरी और शादी का झांसा दिया, फिर 26 सितंबर को इंटरव्यू के बहाने सिद्धार्थ विहार स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया और बाद में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
तीसरा मामला –
कॉलेज छात्रा से अश्लील हरकत
मधुबन बापूधाम क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अपने कॉलेज के ही एक छात्र पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने कॉलेज से निकलते समय उसका पीछा किया और रास्ते में जबरन हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।इन तीनों घटनाओं ने गाजियाबाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार बढ़ते महिला उत्पीड़न और लापता होने के मामलों से शहर में भय का माहौल बनता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इन मामलों में कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिला पाती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us