/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/1001548106-2025-10-14-13-31-27.jpg)
रुबि का फाइल फोटो Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गैंगस्टर रूबी और विकास पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मोदीनगर कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि रूबी और विकास पर वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2023 तक विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुए। रूबी पत्नी विकास पर धारा 120 बी,147,148,149,302,34 आईपीसी, 2/3 गैंगस्टर एक्ट, 506 आईपीसी के तहत मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा विकास पुत्र विजेंद्र पर भी 147,148,149,307,504,506 आईपीसी, 120बी,147, 148,149,302,34 आईपीसी, 2 बात 3 गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुए।
रुबी ने भाई की हत्या का लिया था बदला
आपसी विवाद के चलते 17 अप्रैल 2019 को अक्षय सांगवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रूबी के भाई दीपेंद्र की हत्या कर दी थी। उसी दिन उसने तय कर लिया था कि अपने भाई की हत्या का बदला जरूर लेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि तब से ही वह अपने पति विकास पर लगातार अक्षय सागंवान की हत्या का दबाव बनाती आ रही थी। इसके बाद रूबी ने सुपारी किलर को 6 लाख रुपए की सुपारी देकर अक्षय की हत्या करा दी थी।
रूबी पर 15 हजार का इनाम किया था घोषित
हत्या की वारदात को अंजाम दिलाने के बाद रूबी फरार हो गई थी। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम में डॉबीज दे रही थी मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था। तब उसे पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मोदीनगर पुलिस ने 13 दिन बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग, काजमपुर कट के पास से रूबी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हत्याकांड में शामिल रूबी के परिजन अरुणा, हनी त्यागी, चिंटू फफराना पर भी 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।